Bank of Baroda
Zonal Office, 4th Floor, Baroda Bhawan, Plot No. 13, Airport Plaza, Durgapura, Tonk Road, Jaipur - 302018
slbc.rz@bankofbaroda.com
ग्रामीण बेरोजगार युवाओं में प्रेरणा संचालन तथा निपुणता का अभाव होता है। उन्हें स्वरोजगारी बनाने के लिए उनमें तकनीकी निपुणता, व्यवहार कुशलता तथा प्रबन्धकीय योग्यताओं को विकसित करना होगा। ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा इन पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण बीपीएल युवाओं में आवश्यक निपुणता का उन्नयन सुनिश्चित करने के लिए एक समर्पित ढांचे का निर्माण करने का निश्चय किया गया। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए वर्ष 2008-09 में देश के सभी जिलों में आर सेटी स्थापित करने का निर्णय लिया गया ।
राज्य के सभी 33 जिलों में आर-सेटी संस्थानों (35) की स्थापना की जा चुकी है।
एक प्रभावशाली तंत्र के शुरूआत करने के उद्देश्य से आर सेटी की गतिविधियों पर निगरानी रखने हेतु और देश भर में प्रशिक्षण एवं संस्थापना के एक समान मानक सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD) भारत सरकार के तत्वाधान में बैगलोर में आर सेटी के लिए एक नियंत्रक कक्ष कार्यालय की स्थापना की है। मुख्य परियोजना समन्वयक इसके प्रमुख है। आर सेटी के राज्य परियोजना समन्वयक राज्य में नियुक्त किये गये है। राज्य परियोजना समन्वयक की भूमिका एवं जिम्मेदारिया समिति द्वारा परिभाषित की गई है। इन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD) भारत सरकार की बेवसाईट के साथ साथ वेबलिंक www.rsetimonitoringce.org से डाउन लोड किया जा सकता है।
राजस्थान राज्य में आर-सेटी संस्थानों द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का प्रदर्शन