Bulletin Board

Facebook Twitter
BOB Logo
  • Bank of Baroda

    Zonal Office, 6th Floor,Baroda Bhawan

    Plot No. 13,Airport Plaza,Durgapura,

    Tonk Road,Jaipur - 302018

    :+91-141-2727119 , +91-141-2727126


    : slbc.rz@bankofbaroda.com

एस.एल.बी.सी. – पृष्ठभूमि/S.L.B.C. – Background


राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति एक अंत: संस्थागत फोरम है, जो कि राज्य में वित्तीय संस्थाओं/सरकारी एजेंसियों के विकास के कार्यक्रमों से समंवय कर उसे संयुक्त रूप से क्रियांवित करता है।


राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) के कार्य

  • 1. वित्तीय समावेशन के कार्यक्र्मों का सन्योजन करना।
  • 2. राज्य के स्तर पर ध्यानाकर्षण समस्याओं पर विचार-विमर्श करना।
  • 3. सदस्य बैंकों द्वारा उठाये गये मुद्दों पर विचार विमर्श करना।
  • 4. नीतियों तथा दिशानिर्देशों को बैंकिंग समुचित रूप से लागू करने के लिए केन्द्र बिन्दु के रूप में कार्य करना।
  • 5. सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत राज्य स्तर के लक्ष्यों को एकत्रित करना।

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) का उद्देश्य

  • 1. राज्य स्तर पर बैंकिंग तथा सरकार के किसी भी मुद्दे विचार विमर्श के लिए यह एकमात्र फोरम के रूप में उपलब्ध है।
  • 2. राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति से बैंकों, भारतीय रिजर्व बैंक, केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार की अपेक्षाओं में लगातार वृद्वि हो रही है।
  • 3. भारतीय रिजर्व बैंक के साख नीति स्टेटमेंट में भी राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) का एक से अधिक अवसरों पर उल्लेख किया हुआ है।

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) बैठकों में सहभागिता

  • 1. राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठकों में वरिष्ठ एवं उच्च स्तर के अधिकारियों को भाग लेना चाहिए क्योंकि ये बैठकें राज्य के आर्थिक विकास से सम्बन्धित होती हैं।
  • 2. प्रतिभागियों की संख्या राज्य स्तरीय बैंकर समिति की बैठक में सुव्यवस्थित होनी चाहिए और कुल प्रतिभागियों 50 से अधिक नहीं होनी चाहिए। ये सब सदस्य बैंकों, केन्द्र तथा राज्य सरकारों व अन्य विकास एजेंसियों से होने चाहिए।
  • 3. किसी विशिष्ट विषय पर चर्चा के ही किसी अन्य को आमांत्रित किया जाना चाहिए।

भागीदारी का स्तर

  • 1. बैंकों से - केवल अंचल प्रमुख व उनसे उच्च अधिकारी
  • 2. सरकार से - सचिव स्तर के अधिकारी
  • 3. लाइन विभाग से – निदेशक स्तर के अधिकारी
  • 4. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों से – अध्यक्ष

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान

  • 1. राजस्थान राज्य में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति का संयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा कर रहा है (का दायित्व के पास है)
  • 2. सन 1978-79 में यह फोरम अस्तित्व में आया
  • 3. विभिन्न मुद्दो पर सकारात्मक चर्चा एवं मॉनिटरिंग हेतु राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की विभिन्न उप समितियां भी हैं
  • 4. विभिन्न सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग व संवीक्षा हेतु राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की उप समिति
  • 5. आर-सेटी के लिये राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की उप समिति
  • 6. राज्य में बैंकिंग सुविधाओं की उपलब्धता के लिए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की वित्तीय समावेशन हेतु उप समिति